• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chahal on RCB balling
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , गुरुवार, 19 मई 2016 (14:06 IST)

गेंदबाजों ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भाग्य बदला : चहल

Chahal
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड प्रदर्शन की बदौलत आक्रामक रही है लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लगता है कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में टीम का भाग्य बदलने में उनके गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका अदा की है।
 
चहल ने कहा कि आईपीएल अंक तालिका में टीम के दूसरे स्थान पर पहुंचने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने कोई कम भूमिका नहीं अदा की, विशेषकर क्रिस जोर्डन के टीम से जुड़ने के बाद प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
 
बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 82 रनों से शिकस्त दी जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में चहल ने कहा कि पिछले 2 मैचों में गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया है, क्योंकि इससे पहले मैचों में गेंदबाजी चिंता का विषय थी और हमें संयोजन की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था। अब संयोजन सही है और गेंदबाज सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी कर रहे हैं। हमने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है और कमजोर गेंदबाजी लाइनअप का टैग हटा दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट में कभी देखा है ऐसा कैच...(वीडियो)