गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brett lee slams dropping Bumrah and Shami against windies
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (17:17 IST)

बुमराह और शमी को वेस्टइंडीज सीरीज से आराम देने के फैसले के खिलाफ हैं यह पूर्व तूफानी पेसर

बुमराह और शमी को वेस्टइंडीज सीरीज से आराम देने के फैसले के खिलाफ हैं यह पूर्व तूफानी पेसर - Brett lee slams dropping Bumrah and Shami against windies
मस्कट: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली तेज गेंदबाजों के लिये कार्यभार प्रबंधन की नीति (Work Load Management) के पूरी तरह खिलाफ हैं जो व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में एक चलन बन गया है। व्यस्त कार्यक्रम के अलावा कोविड-19 महामारी के बीच ‘बायो-बबल’ की जिंदगी का असर भी क्रिकेटरों पर पड़ा है जिससे उन्हें खेल से दूर रहने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।

ब्रेट ली अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उनकी फिटनेस भी काफी बढ़िया रही और बहुत कम मौकों पर वह टीम से बाहर रहे। हालांकि अब तेज गेंदबाजों का इतना लंबा करियर नहीं हो सकता जितना ब्रेट ली का रहा है।

साल 2000 में वनडे डेब्यू करने वाले ली ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3 विश्वकप खेले हैं। हालांकि आज के दौर में अगर किसी गेंदबाजों को इतना लंबा करियर बनाना है तो उसे बीच बीच में आराम करना पड़ेगा।

गेंदबाजों को आराम दिए जाने के नियम के खिलाफ हैं ली

ली ने यहां ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ के मौके पर कहा, 'मैं इस आराम देने के नियम के खिलाफ हूं। मुझे गेंदबाजों को आराम देना पसंद नहीं है, मैं गेंदबाजों को प्रत्येक मैच खेलते देखना पसंद करूंगा।' मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला में नहीं खेले जिसमें भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़। चयनकर्ताओं ने शमी और जसप्रीत बुमराह की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिये भी आराम दिया है जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं।

जब चोटिल हों तब ही गेंदबाज को मिले आराम

लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ली ने कहा कि एक तेज गेंदबाज को सिर्फ तभी आराम दिया जाना चाहिए, जब उसे कोई चोट हो। ली ने कहा, 'अगर वे चोट से जूझ रहे हों तभी यह (आराम देना) ठीक है। लेकिन मैं तेज गेंदबाजों को कड़ी मेहनत करते और हर वक्त खेलते हुए देखना चाहता हूं।'


अच्छी क्रिकेट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका में हारी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका से भारत को टेस्ट में मिली हार के बारे में बात करते हुए ली ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उम्मीद के विपरीत रहा क्योंकि यह वही टीम थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को उसकी मांद में हराया था और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी 2-1 से बढ़त बना ली थी। उन्होंने कहा, 'देखिये, कभी कभार ऐसा होता है। वे काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में वे जिस तरह से खेले, उसकी घरेलू सरजमीं पर उसे हरा दिया और फिर इंग्लैंड में...।'

ली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दुनिया की नंबर एक टीम है। लेकिन भारत बहुत अच्छी टेस्ट टीम रही है। दक्षिण अफ्रीका में ऐसा हुआ कि मेजबान टीम ने अपनी सरजमीं पर वास्तव में काफी शानदार श्रृंखला खेली।'

विराट बनाम बीसीसीआई पर ली ने साधी चुप्पी

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे में लगातार श्रृंखला गंवाना विराट कोहली के सभी प्रारूपों की कप्तानी से हटने और बीसीसीआई के साथ टकराव के विवाद के बाद हुआ। यह पूछने पर कि क्या मैदान के बाहर हुए विवाद का असर भारत के प्रदर्शन पर पड़ा तो ली ने इस पर चुप्पी बनाये रखना पसंद किया।

हाल में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला में 4-0 से जीत दर्ज की जिसमें पैट कमिंस ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली क्योंकि टिम पेन ने 'सेक्सटिंग प्रकरण' के बाद पद से हटने का फैसला किया था। कमिंस की तारीफ करते हुए ली ने कहा, 'हम 4-0 से जीते। मुझे लगता है कि उसने काफी अच्छा काम किया। मुझे लगता है कि उसकी कप्तानी काफी प्रभावी रही और उसे अपने चारों ओर कुछ शानदार लोगों (खिलाड़ियों) का समर्थन मिला।'
ये भी पढ़ें
दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए पूर्व पाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी