शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Junior Selection Committee, Ashish Kapoor
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (22:48 IST)

चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद की जगह लेंगे आशीष कपूर

चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद की जगह लेंगे आशीष कपूर - BCCI, Junior Selection Committee, Ashish Kapoor
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आशीष कपूर को आज बीसीसीआई की तीन सदस्ईय अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति में वेंकटेश प्रसाद की जगह शामिल किया गया। कपूर 2016 में चुने गए शुरुआती पांच सदस्‍यीय पैनल का हिस्सा थे लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें बाद में समिति से बाहर कर दिया क्योंकि लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार समिति की संख्या तीन तक सीमित करनी थी।


चयनकर्ताओं को सिर्फ वार्षिक आम बैठक में ही बदला जा सकता है इसलिए बीसीसीआई पिछले एक साल से कपूर को उनका मासिक वेतन दे रहा था और प्रसाद के इस्तीफा देने पर उनका इस पूर्व तेज गेंदबाज की जगह लेना स्वाभाविक था। चयन पैनल के दो अन्य सदस्य ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारिख हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर कपूर ने भारत के लिए चार टेस्ट और 17 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वह 1996 आईसीसी विश्व कप की भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।

उन्होंने 128 प्रथम श्रेणी और 93 लिस्ट 'ए' मैच खेले। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने विज्ञप्ति में कहा, ‘मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यकीन है कि अपनी विशेषज्ञता और खेल के अनुसार के कारण जूनियर चयन समिति में योगदान देने के लिए उसके पास काफी कुछ है। भारत के पास बड़ा प्रतिभा पूल है और यह महत्वपूर्ण है कि युवावस्था में प्रतिभा की पहचान की जाए और उसे निखारा जाए।’

भारत की जूनियर टीम के अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष प्रसाद ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था। वह गेंदबाजी कोच के रूप में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े हैं और हितों में टकराव के संभावित मामले को देखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरमा निर्विरोध बने बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष