1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI awards better prize money to winning women team than ICC
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 3 नवंबर 2025 (15:25 IST)

ICC की ईनामी राशी से भी बड़ी राशि देगी BCCI विश्व विजेता महिला टीम को

ICC
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिला एकदिवसीय विश्वकप की शुरुआत में ही विजेता टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) देने की घोषणा की थी जो अब भारतीय महिला टीम को मिलेगी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इससे भी ज्यादा राशि विजेता महिला टीम को दी है।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने आज कहा, “बीसीसीआई बहुत खुश है और आईसीसी की किटी से कुछ भी लिए बिना, बीसीसीआई अपनी तरफ से भारतीय टीम को इनाम के तौर पर 51 करोड़ रुपये देगा। यह रकम खिलाड़ियों, सेलेक्टर्स के साथ-साथ अमोल मजूमदार की अगुवाई वाले सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगी।”
बीसीसीआई की यह इनाम आईसीसी द्वारा विजेताओं की पुरस्कार राशि में किए गए बदलाव के अलावा है। प्रतियोगिता से पहले आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने महिला विश्व कप में टीमों के लिए पुरस्कार राशि में काफी बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसमें विजेताओं को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह 2022 में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को मिले 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर से कहीं अधिक है और 2023 में अहमदाबाद में भारत को हराने पर उनकी पुरुष टीम को मिले चार मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी बेहतर है।




उल्लेखनीय है कि भारत ने रविवार को नवी मुंबई में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला महिला विश्व कप खिताब जीता।