शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. स्टिंग में रिश्वत मांगने वाला आरोपी BCCI से निलंबित, राजीव शुक्ला के निजी स्टाफ का सदस्य था
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (23:33 IST)

स्टिंग में रिश्वत मांगने वाला आरोपी BCCI से निलंबित, राजीव शुक्ला के निजी स्टाफ का सदस्य था

BCCI | स्टिंग में रिश्वत मांगने वाला आरोपी BCCI से निलंबित, राजीव शुक्ला के निजी स्टाफ का सदस्य था
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला के निजी स्टाफ के एक सदस्य को खिलाड़ियों के चयन के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में मामले की जांच तक निलंबित कर दिया। इस मामले का खुलासा एक स्टिंग ऑपरेशन में हुआ था।
 
उत्तरप्रदेश के एक हिन्दी समाचार चैनल ने शुक्ला के कार्यकारी सहायक अकरम सैफी और क्रिकेटर राहुल शर्मा की कथित बातचीत का प्रसारण किया था जिसमें सैफी राज्य टीम में राहुल के चयन को सुनिश्चित करने के लिए नकदी और दूसरी चीजों की मांग कर रहा है। शुक्ला फिलहाल उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव भी हैं और मामले पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
 
बीसीसीआई के एक अंतरिम संदेश में कहा गया कि प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष और कार्यवाहक अध्यक्ष (सीके खन्ना) के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद बीसीसीआई के नियम 32 के तहत आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने तक हम अकरम सैफी से उस पर लगे आरोपों पर स्पष्टीकरण की मांग करते हैं।
 
इस संदेश की एक प्रति पीटीआई के पास भी है। इसमें कहा गया कि सैफी के बयान की जांच आयुक्त करेंगे जिनकी नियुक्ति होनी है। बीसीसीआई के नियम 32 के मुताबिक किसी भी दुराचार की शिकायत का फैसला आयुक्त को करना होता है जिनकी नियुक्ति बोर्ड के अध्यक्ष सीके खन्ना अगले 48 घंटे में करेंगे।
 
आयुक्त को अपनी जांच की रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर देनी होती है जिसे बीसीसीआई की अनुशासन समिति के पास भेज दिया जाएगा। बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि मामले की जांच तक सैफी को निलंबित कर दिया गया है।
 
बीसीसीआई के एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि हम इस स्टिंग से जुड़े सारे मामलों की जांच करेंगे। हम चैनल से ऑडियो की मांग करेंगे और इससे जुड़े खिलाड़ी से भी बात करेंगे। जब तब हम इससे जुड़े लोगों से बात नहीं कर लेते, कुछ भी कहना मुश्किल है।
 
शर्मा ने कभी भारतीय या राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगया कि राज्य की टीम में शामिल करने के लिए सैफी ने उनसे घूस की मांग की थी। उन्होंने सैफी पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी जारी करने का आरोप लगया। सैफी ने सभी आरोपों को खारिज किया है।
 
यूपीसीए के संयुक्त सचिव युद्धवीर सिंह ने चयन में भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि हम किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। यूपीसीए में हम चयन को लेकर काफी पारदर्शिता बरतते हैं। मैं किसी की निजी बातचीत पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं, क्योंकि यह दो लोगों के बीच का मामला है।
 
उन्होंने कहा कि मैंने राहुल शर्मा की जांच की है और यह पाया कि वह कभी भी राज्य की टीम में शामिल होने का दावेदार नहीं रहा है। उसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। इन आरोपों पर शुक्ला ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जबकि बीसीसीआई ने सैफी से किसी भी तरह से जुड़े होने से इंकार कर दिया। बोर्ड ने हालांकि माना कि सैफी को वेतन उनकी तरफ से दिया जाता है।
 
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई सिर्फ अपने प्राधिकारियों के निजी सहायकों के लिए राशि मुहैया करता है। अधिकारी अपने पसंद के कार्यकारी सहयोगी रखने को स्वतंत्र हैं और उनका वेतन हमारे कोष से दिया जाता है। बोर्ड का निजी स्टाफ से कोइ लेना-देना नहीं है।
 
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और उत्तरप्रदेश के कप्तान रहे मोहम्मद कैफ ने कहा कि वे ऐसे आरोपों से स्तब्ध हैं। उन्होंने इसकी जांच की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तरप्रदेश क्रिकेट में भ्रष्टाचार के स्तर से स्तब्ध हूं। युवा खिलाड़ियों से घूस मांगकर उनके कौशल को प्रभावित किया जा रहा है। उम्मीद है कि राजीव शुक्ला इसकी निष्पक्ष जांच करवाएंगे और युवा खिलाड़ियों को न्याय मिलने के अलावा उत्तरप्रदेश क्रिकेट की प्रतिष्ठा बहाल होगी।
 
हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले कैफ की कप्तानी में उत्तरप्रदेश ने 2005-06 में अपना पहला रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें
रोहित की चोट पर से सस्पेंस खत्म, पहले टी-20 में खेलेंगे भारतीय कप्तान