शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (17:22 IST)

BCCI ने वेस्टइंडीज से संबंध तोड़े, कानूनी कार्रवाई भी

BCCI ने वेस्टइंडीज से संबंध तोड़े, कानूनी कार्रवाई भी - BCCI
हैदराबाद। बीसीसीआई ने कड़ा रवैया अपनाते हुए आज वेस्टइंडीज के साथ सभी द्विपक्षीय क्रिकेट दौरे निलंबित कर दिए और पिछले सप्ताह भारत दौरा बीच में रद्द करने के लिए उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का भी फैसला किया।
 
श्रृंखला बीच में रद्द होने से भारी नुकसान उठा रहे बीसीसीआई ने यह कड़ा फैसला कार्यसमिति की आज यहां हुई बैठक में किया। वेस्टइंडीज के साथ सभी क्रिकेट दौरे निलंबित करने और कानूनी कार्रवाई का फैसला कार्यसमिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया। 
 
बोर्ड ने हालांकि वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को सजा नहीं देने का फैसला किया और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति दी जिससे इस धनाढ्य लीग में उनकी भागीदारी को लेकर लगाई जा रही अटकलों को भी समाप्त कर दिया। 
 
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बैठक के बाद एक संक्षिप्त बयान में कहा, बीसीसीआई दौरा बीच में रद्द करने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगा। बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच सभी द्विपक्षीय दौरे निलंबित रहेंगे। बीसीसीआई ने इतने कम समय के भीतर पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए राजी होने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा भी की।
 
बयान में कहा गया, सदस्यों ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की प्रशंसा की है जिसने इतने कम समय के भीतर भी दो नवंबर 2014 से पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलने का हमारा अनुरोध मान लिया। बयान में कहा गया, यह दौरा अगले साल श्रीलंकाई टीम के निर्धारित भारत दौरे के बदले में होगा। भारत जुलाई अगस्त 2015 में श्रीलंका का दौरा करेगा। 
 
पांच वनडे मैच कटक, हैदराबाद, रांची, कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे जबकि विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्दी ही होगी। बीसीसीआई के बयान में हालांकि यह नहीं कहा गया है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट दौरों पर कब तक रोक रहेगी। 
 
समझा जाता है कि अधिकांश सदस्य वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ सख्त कदम उठाने के पक्ष में थे। वेस्टइंडीज को आठ अक्‍टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में पांच वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट खेलने थे लेकिन अपने आंतरिक भुगतान विवाद के कारण टीम चार वनडे के बाद दौरा रद्द करके चली गई।
 
बोर्ड ने हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को अगले साल नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने की अनुमति देकर उनके प्रति नरम रवैया अपनाया। आईपीएल चेयरमैन रंजीब बिस्वाल ने संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। 
 
इस बीच यह ट्वेंटी20 टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एकदिवसीय विश्व कप के तुरंत बाद नौ अप्रैल 2015 से शुरू होगा। आईपीएल की संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, आईपीएल आठ की शुरूआत अगले साल नौ अप्रैल से होगी और फ्रेंचाइजियों को इस टी20 लीग की तैयारी के लिए विश्व कप के बाद 11 दिन का समय मिलेगा। 
 
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि फ्रेंचाइजी टीमों ने आईपीएल सात के मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करने के लिए मुआवजे के लिए कहा। उन्होंने कहा, फ्रेंचाइजी टीमों ने आईपीएल सात में पहले 15 दिन के मैच देश से बाहर कराने के लिए मुआवजा देने को कहा। बीसीसीआई ऑडिटर मुआवजे की राशि तय करेंगे।
 
बीसीसीआई के संयुक्त सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने हालांकि कहा कि आईपीएल में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी।
 
कार्यसमिति की बैठक वेस्टइंडीज के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की रकम तय करने के बारे में फैसले के लिए बुलाई गई थी। कैरेबियाई खिलाड़ियों की 17 अक्‍टूबर को धर्मशाला में वनडे खेलने के लिए काफी मनौव्वल करनी पड़ी थी। उन्होंने बीसीसीआई को दौरा बीच में रद्द करने के बारे में वही सूचित किया था।
 
पटेल ने पहले ही संकेत दे दिया था कि बीसीसीआई वेस्इंडीज बोर्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा था, हमें वेस्टइंडीज के दौरा बीच में रद्द करने के फैसले से काफी नुकसान हुआ है। हम उसके मुआवजे की मांग करेंगे और आईसीसी के समक्ष भी यह मसला रखेंगे। 
 
वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड द्वारा दिए गए नए करार से खफा था जो उन्हें भारत पहुंचने के बाद दिए गए। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और प्लेयर्स एसोसिएशन के बीच हुए नए करार के तहत क्रिकेटरों के वेतन में 75 प्रतिशत की कटौती हो रही है। (भाषा)