मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh sweep Zimbabwe 3–0 in third ODI
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 मार्च 2020 (18:01 IST)

तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप किया

तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप किया - Bangladesh sweep Zimbabwe 3–0 in third ODI
सिलहेट। लिटन दास (176) और तमिम इकबाल (नाबाद 128) के शानदार शतकों और मोहम्मद सैफुद्दीन (41 रन पर 4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को बारिश से बाधित तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 123 रनों से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। 
 
बारिश के कारण मैच 43-43 ओवर कराने का फैसला किया गया। बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटन के 143 गेंदों में 16 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 176 रन और तमिम के 109 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों के सहारे नाबाद 128 रन तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 292 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर 43 ओवर में 3 विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के तहत जिम्बाब्वे को 43 ओवर में 342 का लक्ष्य मिला। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 37.3 ओवर में 218 रन पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने 50 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्के के सहारे सर्वाधिक 61 रन बनाए। लिटन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और तमिम के साथ संयुक्त रुप से प्लेयर ऑफ सीरीज का पुरस्कार दिया गया। 
 
जिम्बाब्वे की तरफ से कार्ल मुंबा ने 69 रन देकर सभी 3 विकेट झटके। जिम्बाब्वे की पारी में वेस्ली मधेवेरे ने 42 और रेगिस चकाबवा ने 34 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सैफुद्दीन ने 41 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि तैजुल इस्लाम ने 38 रन देकर 2 और मुस्ताफिजुर रहमान तथा अफीफ हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
जम्मू में Corona virus के 2 मरीजों की पुष्टि, कश्मीर में 2 की रिपोर्ट का इंतजार