गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh, Pakistan, test match, Tamim Iqbal, Imrul kayes
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मई 2015 (18:22 IST)

बांग्लादेश का पाकिस्तान को करारा जवाब

बांग्लादेश का पाकिस्तान को करारा जवाब - Bangladesh, Pakistan, test match, Tamim Iqbal, Imrul kayes
खुलना (बांग्लादेश)। तमीम इकबाल और इमरूल काएस की रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से बांग्लादेश ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में शुक्रवार को यहां बिना किसी नुकसान के 273 रन बनाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 628 रन बनाकर 296 रन की बड़ी बढ़त हासिल की लेकिन तमीम (नाबाद 138) और इमरूल (नाबाद 132) के बेहतरीन शतकों की मदद से बांग्लादेश ने पाकिस्तानी उम्मीदों को धुंधला करके टेस्ट ड्रॉ कराने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। बांग्लादेश अब पाकिस्तान से केवल 23 रन पीछे है।

बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए थे। तमीम और इमरूल ने बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले का रिकॉर्ड मोहम्मद अशरफुल और मुशफिकर रहीम के बीच था जिन्होंने 2013 में गाले में श्रीलंका के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 267 रन की साझेदारी की थी।

इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से रन बटोरे। तमीम ने अपना सातवां शतक पूरा किया और इस तरह से वह बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इमरूल ने अपना तीसरा शतक पूरा किया। तमीम ने अब तक 183 गेंदों का सामना करके 13 चौके और चार छक्के लगाए हैं जबकि इमरूल की 185 गेंदों की पारी में 15 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

इससे पहले पाकिस्तान ने सुबह पांच विकेट पर 537 रन से आगे खेलना शुरू किया। लंच से कुछ देर पहले उसकी टीम 628 रन बनाकर आउट हुई।

गुरुवार के अविजित बल्लेबाजों असद शाफिक (83) और सरफराज अहमद (82) ने छठवें विकेट के लिए 126 रन जोड़कर पाकिस्तान को मजबूत बढ़त दिलाई। बाएं हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने सुबह के सत्र में गिरे पांच में से तीन विकेट लिए।

उन्होंने कुल 163 रन देकर छह विकेट हासिल किए। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शाहिद ने सरफराज को मिडऑन पर सबिस्ट्यूट लिटन दास के हाथों कैच कराकर अपना पहला टेस्ट विकेट और छठे विकेट की साझेदारी तोड़ी।

ताइजुल ने अगले ओवर में वहाब रियाज को बोल्ड किया और फिर यासिर शाह को पगबाधा करके अपने छह टेस्ट मैच के करियर में तीसरी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इन दो विकेटों के बीच स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शाफिक को अपनी ही गेंद पर कैच किया।

ताइजुल ने जुल्फिकार बाबर को चोटिल मुशफिकर रहीम की जगह विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभा रहे मोहम्मद महमुदुल्लाह के हाथों स्टंप आउट कराकर पाकिस्तानी पारी का अंत किया।(भाषा)