शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam cries foul of absense of senior guns against England
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (17:47 IST)

टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद बाबर आजम ने बनाया यह बहाना (Video)

टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद बाबर आजम ने बनाया यह बहाना (Video) - Babar Azam cries foul of absense of senior guns against England
कराची:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के हाथों मिली 3-0 की हार के बाद मंगलवार को कहा कि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का न होना उन पर भारी पड़ा।वर्ष 2000 के बाद पहली बार टेस्ट खेलने पाकिस्तान आई इंग्लैंड ने मेज़बान टीम को तीसरे टेस्ट में मंगलवार को आठ विकेट से मात देकर सीरीज क्लीन स्वीप कर ली। इससे पूर्व इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 74 रन से, जबकि दूसरे टेस्ट में 26 रन से हराया था।

बाबर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "इस सीरीज में पाकिस्तान के लिये कई खिलाड़ियों ने पदार्पण किया। आपको टेस्ट क्रिकेट में अनुभव की जरूरत होती है और हमारे अनुभवी खिलाड़ी या तो फिट नहीं थे या फॉर्म से बाहर थे। अज़हर अली हमारी टीम के एकमात्र अनुभवी खिलाड़ी थे और उनके अलावा बाकी टीम युवा थी। जब आप युवाओं के साथ कुछ करने की कोशिश करते हैं तो उसमें समय लगता है। कोई भी चीज एक दिन या हफ्ते में नहीं बदली जाती।"
उन्होंने कहा, "मैं कोशिश करूंगा कि नये खिलाड़ियों का समर्थन करूं और उन्हें थोड़ा समय दूं। सऊद शकील, आगा सलमान, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम नये खिलाड़ी हैं जबकि फहीम अशरफ टीम में आते-जाते रहते हैं। शान मसूद ने अभी टीम में वापसी की है। यह एक नयी टीम है इसलिये इन्हें जितने ज्यादा मौके दिये जायेंगे उतना ही ये खिलाड़ी तैयार होंगे। लेकिन इसके लिये इन्हें लगातार खिलाना होगा।"

पाकिस्तान के लिये इस सीरीज में कुल छह खिलाड़ियों ने पदार्पण किया। पहले मैच में हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, शकील और जाहिद महमूद को टेस्ट कैप सौंपी गयी, जबकि दूसरे मैच में अबरार और आखिरी मुकाबले में वसीम ने डेब्यू किया।

बाबर ने कहा, "यह शृंखला हमारे लिये मुश्किल रही है। जब विपक्षी टीम नये खिलाड़ियों पर हमलावर होती है तो यह उनके लिये मुश्किल होता है क्योंकि उन पर तीखा दबाव पड़ता है। उन्हें इसकी आदत डालने में समय लगेगा। हम अपने तेज गेंदबाजों की बेहतर देखभाल करने की कोशिश करेंगे क्योंकि एक के बाद एक शृंखलाएं आ रही हैं और अगले साल एकदिवसीय विश्व कप भी आ रहा है, इसलिए हमें इसे ध्यान में रखते हुए योजना बनानी होगी।"
स्टोक्स ने जीत के बाद कहा, "हम यहां की परिस्थितियों में अच्छी तरह ढल गये, चाहे वह बल्ले से हो या गेंद से। हर खिलाड़ी का खुद पर और अपने आसपास के लोगों में जो विश्वास है वह अविश्वसनीय है। हर खिलाड़ी ने किसी न किसी मौके पर मैच जिताने वाला प्रदर्शन किया है।"

उन्होंने कहा, "हम जानते थे कि पाकिस्तान में क्रिकेट का क्या मतलब है। हमें यहां अविश्वसनीय समर्थन मिला है। हमें ऐसा लगा कि यहां क्रिकेट को त्योहार की तरह मनाया गया। हम यहां जीतने के अलावा रोमांचक क्रिकेट खेलने भी आये थे। घरेलू टीम को हराना बहुत खास एहसास था।" (वार्ता)
ये भी पढ़ें
First Class Cricket में सूर्यकुमार यादव की दमदार वापसी, जड़े 80 गेंद में 90 रन