बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam became the fastest player to score 14 ODI centuries
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (22:07 IST)

सबसे तेज 14 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बाबर आजम, रचा इतिहास

सबसे तेज 14 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बाबर आजम, रचा इतिहास - Babar Azam became the fastest player to score 14 ODI centuries
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा कप्तान बाबर आजम ने तीसरे वनडे मुकाबले में 158 रनों की शतकीय पारी खेली है। इस पारी के साथ ही उन्होंने विराट कोहली व हाशिम अमला जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर का ये 14वां वनडे शतक है और अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में लाजवाब पारी खेली है। बाबर का ये 14वां वनडे शतक है और दूसरा इंग्लैंड के खिलाफ है। इस डैडी हंड्रेड के साथ ना केवल पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, बल्कि इतिहास भी रचा है।

बाबर ने 14 वनडे शतक लगाने के लिए 81 पारियां खेलीं और सबसे तेज 14 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 84 पारियों में ये कारनामा किया था और विराट कोहली ने 103 पारियों में 14 शतक लगाए थे।

इसके अलावा बाबर वनडे क्रिकेट में 150 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले पाकिस्तान के पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। ये उनका वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बन गया है।

वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में बाबर आजम का बल्ला खामोश नजर आया था, क्योंकि पहले मैच में वह 0 व दूसरे मैच में 19 रन पर आउट हो गए थे। परिणामस्वरूप पाकिस्तान सीरीज में 2-0 से पीछे है। लेकिन सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तानी टीम फिलहाल तीसरे वनडे मैच में बाबर की कप्तानी पारी की बदौलत मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

बाबर ने अब तक 83 मैचों में 56.93 की औसत और 89.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 3985 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक व 17 अर्धशतक लगाए हैं।

वनडे में सबसे तेज 14 शतक लगाने वाले खिलाड़ी:

खिलाड़ी पारियां
बाबर आजम 81
हाशिम अमला   84
डेविड वॉवर्नर 98
विराट कोहली 103
क्विंटन डी कॉक 104
ये भी पढ़ें
घुटने की चोट के चलते रोजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक से नाम लिया वापस