शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australias hopes of ICC test championship final almost ends
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (18:46 IST)

द. अफ्रीका दौरा रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशन ICC टेस्ट चैंपियनशिप को लगा झटका

द. अफ्रीका दौरा रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशन ICC टेस्ट चैंपियनशिप को लगा झटका - Australias hopes of ICC test championship final almost ends
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के चलते दक्षिण अफ्रीका का तीन टेस्ट मैचों का दौरा स्थगित कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक होकली ने बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में स्वास्थ्य के खतरे को देखते हुए दौरे को स्थगित किया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। दक्षिण अफ्रीका में 14.50 लाख से ज्यादा कोरोना मामले हो चुके हैं और 44,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
यह दौरा रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लग सकता है। ऑस्ट्रेलिया के यह सीरीज नहीं खेलने से न्यूज़ीलैंड का फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में भारत से हार के बाद तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गया है जबकि भारत पहले और न्यूज़ीलैंड दूसरे स्थान पर है।
 
ऑस्ट्रेलिया के 69.2 प्रतिशत अंक हैं जबकि न्यूज़ीलैंड के 70 प्रतिशत और भारत के 71.7.प्रतिशत अंक हैं। न्यूज़ीलैंड की चैंपियनशिप में सीरीज पूरी हो चुकी हैं और उसके अंक उतने ही रहने हैं। भारत को पांच फरवरी से इंग्लैंड से चार टेस्टों की सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के परिणाम से भारत की फाइनल की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया सिर्फ कुछ सूरत में ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बन सकती है। या तो भारत और इंग्लैंड सीरीज 1-0 से जीते, या फिर इंग्लैंड 2-0 या 2-1 से जीते। अन्यथा अगर यह सीरीज 0-0, 1-1 या 2-2 से ड्रॉ होती है तो ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बना पाएगा।(वार्ता)