शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian coach Justin Langer
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 दिसंबर 2018 (17:00 IST)

कोच लैंगर ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाजी से निराश, भारतीय बल्‍लेबाजी को सराहा

कोच लैंगर ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाजी से निराश, भारतीय बल्‍लेबाजी को सराहा - Australian coach Justin Langer
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम में विश्वस्तरीय बल्लेबाज नहीं होने पर खेद जताया और कहा कि भारत की तरफ से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मुख्य अंतर पैदा किया। भारत ने एमसीजी पर तीसरा टेस्ट मैच 131 रन से जीतकर श्रृंखला में 2-1 से अजेय बढ़त बनाई। चौथा और अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी में शुरू होगा।


लैंगर ने सोमवार को कहा, ईमानदारी से कहूं तो इस चरण में श्रृंखला में मुख्य अंतर पुजारा और कोहली ने पैदा किया है। पुजारा ने 53 रन प्रति पारी और कोहली ने 46 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाए हैं जबकि दूसरी पारी में दोनों खाता भी नहीं खोल पाए थे। इससे हमें यह सबक मिलता है कि हमने जो भी दबाव बनाया उन्होंने उसे खत्म किया।

उन्होंने कहा, यह बल्लेबाजी की कला है, सही है ना। यह दबाव झेलने से जुड़ा हुआ है। आपको टेस्ट क्रिकेट में इतना अधिक समय मिलता है और मुझे लगता है कि आज (टी20) के जमाने में सब कुछ इतना तेजी से हो रहा है कि हम स्ट्राइक रेट पर बात करते हैं। हमारे खिलाड़ी यह सीख रहे हैं और उम्मीद है कि वे यह सबक सीख रहे होंगे। अगर उन्होंने यह सीख नहीं ली है तो हमारा जैसा प्रदर्शन है, आगे भी वैसा ही रहेगा।

लैंगर ने पहली पारी में लचर प्रदर्शन के लिए अपने बल्लेबाजों को लताड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 151 रन पर आउट हो गई। उन्होंने कहा, यह वास्तव में कड़ा टेस्ट मैच था। मैंने पहले दिन से कहा था कि यह टेस्ट श्रृंखला बेहद कड़ी होने जा रही है और ऐसा हो रहा है। हमें इस टेस्ट मैच में सबसे खराब परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और हमारी पहली पारी की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। हम निराश और हताश हैं लेकिन चौथे मैच के लिए तरोताजा और तैयार हो रहे हैं।

मेलबर्न में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया के पुराने जख्म ताजा हो गए हैं। उसकी टीम प्रतिबंधित डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में संघर्ष कर रही है। उसके शीर्ष क्रम में आरोन फिंच तथा मध्यक्रम में पीटर हैंड्सकांब और मिशेल मार्श नहीं चल पाए हैं। लैंगर ने कहा, उन्‍होंने (फिंच) भले ही दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन वे इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं।

उन्‍होंने एक टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी निभाई और इससे हमारी जीत की नींव पड़ी। फिंच वास्तव में अच्छे खिलाड़ी हैं और वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। खुद को फिर से फार्म में लाना उनके लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती है और मुझे लगता है कि अगली बार वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। लेग स्पिन ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन को सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। लैंगर ने कहा कि उनके गेंदबाजी आक्रमण को स्वदेश में खेलने का फायदा मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा, मुझे वाका में खेलना पसंद है और मुझे एडिलेड ओवल में खेलना पसंद है जिनमें थोड़ी तेजी और उछाल होती है। हम जब भी भारत दौरे पर गए तब हमें उछाल वाले अधिक विकेट नहीं मिले और अमूमन हमें स्पिन पिचों पर खेलना पड़ा। इसलिए हमें भी अपने यहां सर्वश्रेष्ठ विकेट तैयार करने चाहिए। लैंगर ने कहा, देखते हैं कि सिडनी में अगले सप्ताह हमें कैसा विकेट मिलता है। हमें अभी पक्के तौर पर कुछ भी पता नहीं है।

भारत ने वहां अभ्यास मैच खेला था और विकेट काफी सपाट था। कुछ सप्ताह पहले शैफील्ड शील्ड मैच में भी विकेट सपाट था। हमें उम्मीद है कि टेस्ट के लिए ऐसा नहीं होगा। मेलबर्न में आखिरी दो दिन हम मुकाबले में थे, क्योंकि विकेट की प्रकृति बदल गई थी और सभी अच्छा मुकाबला देखना चाहते हैं।