शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 नवंबर 2019 (12:35 IST)

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

Australia-Pakistan test | पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
एडिलेड। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होगा, लेकिन मेजबान का कहना है कि दिन-रात के टेस्ट में आत्ममुग्धता से बचना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले सप्ताह ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट 4 दिन के भीतर एक पारी और 5 रन से जीता था।

एडिलेड पर हालांकि शुक्रवार से शुरू होने वाला मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, मैच में ऐसा समय आएगा, जब दिन-रात का होने के कारण इसमें फर्क महसूस होगा। उन्होंने कहा, हर कोई इसे लेकर बेकरार है लेकिन हमें पता है कि इसमें हालात अलग होंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने गुलाबी गेंद से सभी 5 टेस्ट जीते हैं। इनमें से 3 एडिलेड में खेले गए जिनमें मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तेज तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई अंतिम एकादश में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है, हालांकि एक घरेलू मैच में गाली-गलौच के कारण निलंबन झेलने वाले तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन चयन के लिए उपलब्ध हैं।

पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट में सकारात्मक बात बाबर आजम का शतक और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के 95 रन रहे। पहली पारी में पाकिस्तानी टीम कोई कमाल नहीं कर सकी और उसके युवा तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान ने पहले मैच में 16 बरस के तेज गेंदबाज नसीम शाह को उतारा जिसने डेविड वार्नर का विकेट लिया। पाकिस्तानी टीम अगर उसे आराम देती है तो 19 बरस के मूसा खान को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी ने बताई प्यार की सही उम्र