शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia pace wizard Josh Hazlewood bamboozled Kiwis on first day of second test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (15:25 IST)

हेजलवुड के जोश के आगे होश खो बैठे कीवी, पूरे दिन में गिरे 14 विकेट

हेजलवुड का कहर, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 162 रन पर समेटा

हेजलवुड के जोश के आगे होश खो बैठे कीवी, पूरे दिन में गिरे 14 विकेट - Australia pace wizard Josh Hazlewood bamboozled Kiwis on first day of second test
AUSvsNZऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को 162 रन पर समेट दिया। इसके बाद उसने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 124 रन बना लिये है।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 84 रन अपने पांच विकेट गंवा दिये। हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम 38 रन, विल यंग 14 रन बनाये और उन्होंने मिचेल स्टार्क ने आउट किया।

केन विलियम्स 17 रन, राचिन रवींद्रन चार रन और डेरिल मिशेल चार रन को पवेलियन भेज दिया। टॉम ब्लंडेल 22 रन, ग्लेन फिलिप्स दो रन, मैट हेनरी 29 रन, कप्तान टिम साउदी 26 रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई।ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड को पांच विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। पेट कमिंस और कैमरुन ग्रीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और उसने 32 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। स्टीवन स्मिथ 11 रन, उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद ट्रेविस हेड 21 रन, कैमरुन ग्रीन 25 बनाकर पवेलियन लौट गये।

दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 124 रन बना लिये है। मार्नस लाबुशेन नाबाद 45 रन बनाकर और नाथन लियोन नाबाद एक रन पर क्रीज पर है।न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने तीन विकेट लिये और बेन सियर्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बहुत देर कर दी हूजुर आते आते, स्टोक्स ने पहली ही गेंद पर रोहित को किया बोल्ड