रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anil Kumble, Indian Cricket Team Staff
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2017 (17:33 IST)

प्रशासकों की समिति से मिले कोच कुंबले

प्रशासकों की समिति से मिले कोच कुंबले - Anil Kumble, Indian Cricket Team Staff
बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले और अन्य स्पोर्ट स्टाफ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) से मुलाकात की है।
कुंबले और अन्य स्टाफ के सदस्यों ने बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक पुरस्कार समारोह से इतर पूर्व कैग अध्यक्ष और सीओए के प्रमुख विनोद राय से मुलाकात की। कुंबले के साथ सहायक कोच आर. श्रीधर और गेंदबाजी कोच संजय बांगड़ भी मौजूद थे। 
 
पुरस्कार समारोह से पहले हुई इस बैठक में समिति के अन्य सदस्य डायना इडुलजी और रामचन्द्रन गुहा भी मौजूद थे। बैठक में कोच कुंबले से राष्ट्रीय क्रिकेट टीम, महिला क्रिकेट टीम और जूनियर क्रिकेट के बारे में रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। 
 
समिति की बैठक में भारतीय खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंधों और सहयोगी स्टाफ, जिसमें बांगड़ और श्रीधर शामिल हैं, के पारिश्रमिक के बारे में भी चर्चा की गई, जो अपने वेतन में बढ़ोतरी चाहते हैं। समिति की अगली बैठक 17 मार्च को दिल्ली में होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्मिथ का वो कदम चौंकाने वाला था : सेकर