शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Alastair Cook, India England ODI Series
Written By
Last Updated :​लंदन , बुधवार, 3 सितम्बर 2014 (22:34 IST)

हार के बाद भी कुक वनडे की कप्तानी जारी रखेंगे

हार के बाद भी कुक वनडे की कप्तानी जारी रखेंगे - Alastair Cook, India England ODI Series
लंदन। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि वे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बावजूद इस प्रारूप में इंग्लिश क्रिकेट टीम की कप्तानी जारी रखेंगे। 
 
29 वर्षीय कुक ने भारत के हाथों 5 मैचों की वनडे सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद कहा कि मेरे अंदर अब भी खेलने और जीतने की भूख है और यदि प्रबंधन मुझे कहता है कि वे अब मेरी सेवाएं कप्तान के रूप में नहीं चाहते हैं तो यह उनका निर्णय होगा। लेकिन दुख की बात यह है कि मैं इंग्लैंड के लिए जिस भी प्रारूप में खेलता हूं, मेरे स्थान को लेकर सवाल उठाया जाता है।
 
इंग्लैंड को चौथे वनडे में भारत ने 9 विकेट से पराजित किया था जिसके बाद भारत ने वनडे सीरीज में अपराजेय बढ़त बना ली है। इसके बाद से ही एक बार फिर कुक आलोचनाओं में घिर गए हैं और पूर्व कप्तान ग्रीम स्वान ने कुक को कप्तानी छोड़ने की सलाह दे दी है। इससे पहले कुक को टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर भी चौतरफा दबाव झेलना पड़ा था।
 
इंग्लिश कप्तान ने कहा कि टेस्ट सीरीज में हम 0-1 से पिछड़ गए थे लेकिन बाद में हमने 3-1 से सीरीज को जीत लिया। इसलिए मेरे खेल पर सवाल उठाया नहीं जा सकता है। हालांकि कप्तानी के साथ-साथ कुक को इस वर्ष खराब फॉर्म से भी जूझना पड़ा है और उन्होंने 13 वनडे मैचों में 29.8 के औसत से प्रदर्शन किया है। 
 
कुक ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैं जानता हूं कि मुझे अधिक रन बनाने की जरूरत है। मैंने ऐसा पहले भी किया है और भविष्य में भी करूंगा। मुझे वनडे कप्तानी का साढ़े 3 वर्ष का अनुभव है। इस दौरान हमने कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन इस समय हमें सबसे अधिक दबाव और आलोचना झेलनी पड़ रही है।
 
कुक ने वर्ष 2011 में वनडे की कप्तानी संभाली थी और अपने नेतृत्व में वे इंग्लैंड को वर्ष 2012 में रैंकिंग में नंबर एक पर ले गए थे। लेकिन साथ ही कुक की ही कप्तानी में इंग्लैंड को अपने आखिरी 12 मैचों में से 9 में हार भी झेलनी पड़ी है। हैडिंग्ले में शुक्रवार को भारत के खिलाफ सीरीज का आखिरी वनडे खेला जाना है।
 
हालांकि इंग्लैंड की मौजूदा फॉर्म से अगले वर्ष फरवरी में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे आईसीसी विश्वकप में उसके प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
 
कुक ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। हमारे खिलाड़ी जीतने के लिए उत्सुक हैं लेकिन फिलहाल हम अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन यदि किसी को लगता है कि टीम में उसका स्थान सुरक्षित है तो यह उसकी गलती है। (वार्ता)