बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Afridi missed Sri Lankan flight
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 नवंबर 2020 (23:16 IST)

अफरीदी की श्रीलंका की फ्लाइट छूटी, अपनी टीम के LPL के 2 मैच में नहीं खेलना तय

अफरीदी की श्रीलंका की फ्लाइट छूटी, अपनी टीम के  LPL के 2 मैच में नहीं खेलना तय - Afridi missed Sri Lankan flight
लाहौर। पाकिस्तान के हरफनमौला शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की सोमवार को श्रीलंका की फ्लाइट छूट गई, जिससे वह शुरुआती लंका प्रीमियर लीग (LPL) में अपनी फ्रेंचाइजी गॉल ग्लैडिएटर्स के कम से कम पहले 2 मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया, जिससे टूर्नामेंट के आयोजकों की परेशानी और बढ़ गई क्योंकि पहले ही कई बड़े खिलाड़ी इससे हट गए हैं।
 
अफरीदी ने अपने ट्‍विटर हैंडल पर लिखा, ‘आज सुबह कोलंबो की फ्लाइट छूट गई। चिंता की कोई बात नहीं, मैं जल्द ही एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की ओर से हिस्सा लेने के लिए पहुंच जाऊंगा। जल्द ही टीम के साथियों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं।’
 
गॉल ग्लैडिएटर्स को अपना पहला मैच 27 नवंबर को जाफना स्टैलियंस के खिलाफ खेलना था जबकि उसे दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 28 और 30 नवंबर को खेलना है।
 
अफरीदी को गॉल ग्लैडिएटर्स का कप्तान बनाया गया था क्योंकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद क्रमश: तैयारियों की कमी और राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं हो पाए थे।
 
अफरीदी की अनुपस्थिति में उप कप्तान भानुका राजपक्षे पहले कुछ मैचों में ग्लैडिएटर्स की कप्तानी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ बोले, आईपीएल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मैंने वापस लय हासिल कर ली