• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (16:41 IST)

सीधे मुझसे बात करो-यूनिस खान

यूनिस खान
पाकिस्तान के कप्तान यूनिस खान ने टीम के साथियों की हिचक दूर करते हुए कहा कि वह बिना किसी डर के सीधे उससे बात कर सकते हैं और उन्होंने साथ ही जोर दिया कि वह टीम के संवादहीनता के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

यूनिस की प्रतिक्रिया उस समय आई है जब उपकप्तान शाहिद अफरीदी ने खुलासा किया कि कुछ खिलाड़ियों को यूनिस से कुछ परेशानी थी लेकिन वह उनसे सीधे बात करने में हिचक रहे थे।

यूनिस ने कहा कि मुझे निजी तौर पर लगता है कि खिलाड़ियों में अपने अधिकारों के लिए लड़ने और कप्तान तथा प्रबंधन के साथ अपनी दिक्कतों पर खुलकर चर्चा करने की हिम्मत होनी चाहिए।

पाकिस्तानी कप्तान ने यह भी मानने से इंकार कर दिया कि वह टीम में संवादहीनता के लिए जिम्मेदार हैं जिस मुद्दे को अफरीदी ने हाल के दिनों में जमकर उठाया है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लिए जिम्मेदार हूँ। अगर खिलाड़ियों के बीच में संवादहीनता है तो यह कमजोर टीम प्रबंधन के कारण है।