• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

रिद्धि ने तूफानी पारी का वादा किया था : कोच

रिद्धिमान साहा
FILE
नई दिल्ली। रिद्धिमान साहा के कोच जयंतो भौमिक ने कहा कि उनके इस पसंदीदा शिष्य ने अपने करियर के सही मोड़ पर शतक जमाया। साहा ने आईपीएल फाइनल रविवार को बेंगलुरु में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए।

भौमिक ने रिद्धिमान के घरेलू शहर सिलीगुड़ी से फोन पर कहा कि यह मेरी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ दिन है। कोई भी कोच इस दिन का इंतजार करता है जबकि उसका सिखाया खिलाड़ी कुछ खास करे।

पापली (साहा का निकनेम) ने प्रत्येक बड़े मैच से पहले मुझसे बात की और रविवार को भी कुछ अलग नहीं था। मैंने उससे ऐसी पारी खेलने के लिए कहा जिसे याद रखा जाए। उसने वादा किया और उसे निभाया। (भाषा)