• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो (भाषा) , शुक्रवार, 15 जून 2007 (00:35 IST)

बेलिस श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच बने

ट्रेवर बेलिस श्रीलंका क्रिकेट टीम कोच
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस को श्रीलंका क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के प्रवक्ता समंथा अलगामा ने कहा बेलिस को एक अगस्त से दो साल के लिए कोच बनाया गया है।

बेलिस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की क्रिकेट टीम को कोचिंग दे रहे हैं। बेलिस एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई टॉम मूडी की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले माह अनुबंध समाप्त होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

बोर्ड के चयन पैनल ने आज बेलिस का साक्षात्कर लिया। वह हमवतन टेरी ओलीवर को पछाड़कर श्रीलंका के कोच बने है। ओलीवर क्वींसलैंड के कोच हैं।

बेलिस ने 1985 से 1983 तक न्यू साउथ वेल्स के लिए 58 प्रथम श्रेणी मैच खेले और इसके बाद 2004-05 सत्र से इसी क्रिकेट टीम के कोच के रूप में काम करने लगे।