• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

पहला दृष्टिहीन ट्‍वेंटी-20 विश्वकप भारत में

दृष्टिहीन ट्वेंटी20 विश्वकप
भारत इस वर्ष दिसंबर में पहले दृष्टिहीन ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी करेगा, जिसमें मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।

विश्व दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद की संयुक्त अरब अमीरात में हुई बैठक में भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने का फैसला किया गया। टूर्नामेंट तीन दिसंबर से बेंगलूर में खेला जाएगा।

परिषद के अध्यक्ष डेविड टाउनले ने दो दिन की बैठक के बाद रविवार को कहा कि परिषद ने भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने का फैसला किया है।

टूर्नामेंट तीन दिसंबर से बेंगलुरु में शुरू होगा और संभवतः 14 दिन तक चलेगा। लेकिन कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

टाउनले ने साथ ही कहा कि परिषद ने साथ ही 2014 में वनडे विश्वकप आयोजित करने का फैसला किया है जिनके मेजबान का फैसला सिंतबर में किया जाएगा।

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने विश्वकप की मेजबानी की इच्छा जताई है लेकिन इसके लिए औपचारिक निविदा नहीं सौंपी है। (वार्ता)