Last Modified: कोलकाता (भाषा) ,
मंगलवार, 27 अक्टूबर 2009 (22:00 IST)
धोनी अभी भी हमारे साथ-माइंडस्केप्स
महेंद्रसिंह धोनी की सेलेब्रिटी मैनेजमेंट फर्म ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेट कप्तान ने उनसे नाता नहीं तोड़ा है हालाँकि उसके सहयोगी और धोनी के प्रवक्ता युद्धजीत दत्ता कंपनी छोड़ने की कगार पर है।
शहर की माइंडस्केप्स माएस्ट्रोस फर्म के संयुक्त प्रमोटर प्रतीक सेन ने कहा कि धोनी के साथ हमारा अनुबंध अभी खत्म नहीं हुआ है हालाँकि दत्ता कंपनी को छोड़कर खुद की फर्म शुरू करना चाहते हैं। पहले ऐसी खबरें थी कि धोनी खुद लंबे समय से अपने दोस्त रहे दत्ता के साथ मिलकर फर्म खोल सकते हैं।
सेन ने कहा कि माइंडस्केप्स पहले की ही तरह अपना काम जारी रखेगा और कंपनी की ओर से मैं उनका सारा व्यवसायिक कामकाज देखूँगा। उन्होंने कहा कि जल्दी ही औपचारिक घोषणा की जाएगी।
दूसरी ओर दत्ता ने संपर्क करने पर कहा कि उन्होंने कंपनी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी उनके साथ हूँ। दत्ता के छोड़ने के बाद कंपनी में दो साझेदार प्रतीक सेन और रानादेब पाल रह जाएँगे।