Last Modified: मुंबई ,
शनिवार, 31 मई 2014 (16:12 IST)
गैरी कर्स्टन जितने ही शांत हैं संजय बांगर: सहवाग
FILE
मुंबई। वीरेंद्र सहवाग के शतक ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल फाइनल में पहुंचा दिया और इस सलामी बल्लेबाज ने कोच संजय बांगर की तुलना पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन से की जिनके मार्गदर्शन में टीम ने 2011 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था।
सहवाग ने मैच के बाद शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारी टीम के कोच संजय बांगर ने शानदार काम किया है। उन्होंने सभी को प्रेरित किया। आप संजय बांगर की तुलना गैरी कर्स्टन से कर सकते हो, दोनों बहुत अच्छे हैं। बांगर उतने ही शांत हैं जितने कर्स्टन।
इस 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने बीती रात 58 गेंदों में 122 रन की शतकीय पारी खेली जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 226 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। सहवाग ने कहा कि लंबे समय से उन्हें एक बड़ी पारी का इंतजार था।
उन्होंने कहा कि मेरी एक लंबी पारी बाकी थी लेकिन यह कब आएगी, मैं नहीं जानता था। यह अगर प्लेऑफ के समय में आई है तो अच्छा है। आप जानते हो कि अगर आप अच्छा नहीं खेलोगे तो आप टूर्नामेंट से बाहर हो जाओगे। मेरा प्रयास था कि मैं अच्छा खेलूं और बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीतने में मदद करूं। (भाषा)