शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबर्न (भाषा) , मंगलवार, 26 मई 2009 (14:39 IST)

खिलाड़ियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी

खिलाड़ियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी -
आईपीएल खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें अक्टूबर में होने वाली चैम्पियंस लीग पर लगी है और फ्रेंचाइसी टीमों के बीच भी खिलाड़ियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथवेल्स डेविड वार्नर को गँवा सकती है जो दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ ही खेलना पसंद करेंगे।

बारह टीमों का यह टूर्नामेंट अक्टूबर में भारत में होगा। वार्नर जैसे बिग हिटर को बनाए रखने के लिए दिल्ली को न्यूसाउथ वेल्स को 250000 डॉलर देने होंगे।

न्यू साउथवेल्स यही रकम न्यूजीलैंड की ओटेगो टीम को दे सकता है जिससे वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को खरीदने का इच्छुक है। वैसे यह देखना होगा कि मैकुलम खुद किस टीम के साथ खेलना चाहेंगे क्योंकि आयोजकों ने यह फैसला उन पर छोड़ दिया है।

उन्होंने पिछले सत्र में विक्टोरिया के खिलाफ फाइनल में न्यूसाउथवेल्स की ओर से खेला था।

चैम्पियंस लीग में भारत की तीन, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की दो-दो तथा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की एक-एक घरेलू टी- 20 चैम्पियन टीमें भाग ले रही हैं।

श्रीलंका वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमों को हाल ही में इसमें शामिल किया गया है।