• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

कोच्चि की कप्तानी संभालेंगे पार्थिव

आईपीएल 4
कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान महेला जयवर्धने के स्वदेश लौटने के कारण पार्थिव पटेल शेष आईपीएल टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी संभालेंगे।

राजस्थान रायल्स के खिलाफ इंदौर में रविवार को कप्तान महेला ने लीग में अपना आखिरी मैच खेला। इस मैच में टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी।

कोच्चि के कप्तान महेला को श्रीलंकाई टीम के इंग्लैड के खिलाफ आगामी दौरे का हिस्सा बनने के लिए स्वदेश लौटना है ऐसे में टीम के नए कप्तान के रूप में पार्थिव पटेल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। रायल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पार्थिव ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया था।

टस्कर्स को अपना अगला मैच लीग की दूसरी शीर्ष टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बुधवार को खेलना है और इस मैच में जीत उसके लिए प्लेआफ में पहुंचने की मामूली उम्मीद जगा सकती है लेकिन इसके लिए अन्य टीमों के परिणामों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा।

अपना आखिरी मैच खेलने के बाद महेला ने राजस्थान पर आठ विकेट से मिली जीत को अहम बताते हुए टीम के लिए जीत के लय को बरकरार रखने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट में जीत के सिलसिले और बेहतर प्रदर्शन के प्रयास को बरकरार रखना ही एक मूल मंत्र है। महेला ने सिर्फ जीत से ज्यादा टीम के शानदार ढंग से विपक्षियों को हराने के तरीके की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक आसान जीत है। पिछले मैच में हम 180 का स्कोर नहीं बचा सके थे लेकिन रायल्स के खिलाफ मैच में हमने सही नीतियों को लागू किया।

13 मैचों में छह में जीत दर्ज कर 12 अंकों के साथ टस्कर्स फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर है। अपने आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कप्तान ने टूर्नामेंट को सुखद तरीके से खत्म करने की इच्छा जताते हुए कहा हम 14 अंकों के साथ सत्र को बढ़िया प्रदर्शन के साथ खत्म करना चाहते हैं। मैं कह सकता हूं कि टीम के लिए यह सत्र बढ़िया रहा। (वार्ता)