कमजोर टीम इंडिया भेजने से मुशफिकर निराश
मीरपुर। बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने तीन वनडे मैच खेलने के लिए कमजोर टीम भेजने के भारत के फैसले पर निराशा जताई है लेकिन कहा कि भारतीय टीम के यहां आने से बांग्लादेश का मनोबल बढ़ेगा।मुंबई में चयन समिति की मैराथन बैठक के बाद बीसीसीआई ने सुरेश रैना की कप्तानी में भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम में एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे नियमित खिलाड़ी नहीं है।मुशफिकर ने कहा, मैंने सोचा नहीं था कि वे इस श्रृंखला को इतने हल्के में लेंगे। हमारे पास मैदान पर जवाब देने का मौका है। उन्होंने अभी तक हमें न्योता नहीं दिया है लेकिन अगर हम इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर सके तो एक संदेश जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन से भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।उन्होंने कहा, मैं उनमें से अधिकांश को जानता हूं और उन्हें खेलते देखा है लेकिन शाकिब ने उन सभी के खिलाफ खेला है लिहाजा हम उनसे जानकारी लेंगे। मुशफिकर ने कहा, हमने पहले भी भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम को हराया है। उनके पास युवा टीम है और आईपीएल के स्तर के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कठिन है। यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत अगर हारेगा तो वह भारतीय टीम होगी, भारत ये नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि वे भारतीय टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे।उन्होंने कहा, उनकी टीम को देखने के बाद मुझे महसूस हुआ कि हमसे अपेक्षाएं अधिक होंगी। आमतौर पर भारत के खिलाफ खेलते समय हम पर दबाव होता ही है, भले ही जब धोनी टीम में हों। भारतीय टीम 15, 17 और 19 जून को बांग्लादेश से वनडे खेलेगी। (भाषा)