• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शनिवार, 31 मई 2014 (15:32 IST)

एमसीसी के ‘अपमान’ के बाद फ्लिंटाफ ने की वापसी

एंड्रयू फ्लिंटाफ
FILE
लंदन। एंड्रयू फ्लिंटाफ ने खुलासा किया कि लॉर्ड्स के 200वें वर्ष पूरे होने के जश्न पर आयोजित मैच में उनकी किस तरह अनदेखी की गई जिसने उन्हें लंकाशर की ओर से ट्वेंटी-20 में वापसी करने के लिए प्रेरित किया।

यह मैच मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और शेष विश्व टीम के बीच खेला जाएगा। लंकाशर काउंटी ने पुष्टि की कि फ्लिंटाफ को उन्होंने अपनी काउंटी के घरेलू टी-20 अभियान के लिए टीम में शामिल किया है।

फ्लिंटाफ ने बीबीसी रेडियो फाइव को दिए साक्षात्कार में कहा कि एमसीसी के जान स्टीफेनसन ने मुझे फोन किया और मुझे लगा कि यह फोन मुझे बताने के लिए हैं कि मैं कौन-सी टीम में हूं, लेकिन ऐसा नहीं था। (भाषा)