• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

उमर अकमल ने हैदर को प्रताड़ित किया

पाकिस्तान
पाकिस्तान के भगोड़े विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर ने बल्लेबाज उमर अकमल पर उन्हें मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि हैदर ने बोर्ड को अपने जवाब में दावा किया है कि पिछले साल नवंबर में दुबई में टीम प्रबंधन को बताए बिना होटल से भागने का कारण यह भी था कि वह काफी मानसिक तनाव में थे।

सूत्र ने कहा कि हैदर ने टीम होटल से जाने का कारण स्पष्ट तौर पर नहीं बताया लेकिन उसने आरोप लगाया है कि उमर अकमल और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने उसे काफी प्रताड़ित किया।’’ सूत्र के अनुसार,‘‘पीसीबी के नोटिस पर अपने जवाब में हैदर ने बार बार उन्हीं बातों को दोहराया जो वह बार बार कह रहा है।’’ उसने कहा कि उमर ने उसे काफी प्रताड़ित किया और टीम प्रबंधन पर उसे भरोसा नहीं था लिहाजा उसने उन्हें धमकियों के बारे में नहीं बताया। सूत्र ने कहा कि हैदर ने कहा है कि उमर और कुछ अन्य खिलाड़ी समय समय पर उसे प्रताड़ित करते थे। (भाषा)