• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 27 अक्टूबर 2009 (21:54 IST)

उपरी क्रम में बल्लेबाजी करें धोनी-गावस्कर

सुनील गावस्कर
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कई पूर्व खिलाड़ियों के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को बल्लेबाजी क्रम में उपर उतरना चाहिए।

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की राय से इत्तेफाक रखने वाले गावस्कर ने कहा कि जो अच्छे बल्लेबाज हैं, उन्हें ही अधिकांश ओवर खेलने चाहिए। खासकर तब जब लक्ष्य का पीछा करना हो और पाँच से अधिक की रनरेट से रन बनाने हों। टीम प्रबंधन को इस पर विचार करना होगा।

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सचिन तेंडुलकर को पारी की शुरुआत का जिम्मा दिया गया, ताकि वे 50 ओवर खेल सकें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में गेंद से नाकाम रहे हरभजनसिंह की आलोचना पर उन्होंने कहा कि यह ऑफ स्पिनर वापसी करेगा।