• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :ढाका (वार्ता) , शुक्रवार, 15 जून 2007 (20:57 IST)

अशरफुल को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

कप्तान मोहम्मद अशरफुल बांग्लादेश श्रीलंका
बांग्लादेश के नए क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम इस बार श्रीलंका दौरे में पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी।

तीन टेस्टों और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सिरीज के लिए बांग्लादेश की टीम शनिवार की शाम कोलंबो रवाना हो जाएगी।

अशरफुल ने यहां के नजदीक मीरपुर में राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टीम के आखिरी अभ्यास सत्र के बाद कहा कि इस बार हमारे हर खिलाड़ी में पहले से ज्यादा आत्मविश्वास है। हमारे पास अब अंतरराष्ट्रीय अनुभव की भी कोई कमी नहीं है, इसलिए हम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदों के साथ इस दौरे पर जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बेशक पिछले चार श्रीलंका दौरों में हम अच्छा नहीं खेल सके हैं, लेकिन यह भी सच है कि श्रीलंका में ज्यादातर टीमों को संघर्ष करना पड़ा है।

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि हम चाहेंगे कि टेस्ट मैचों में पाँच दिन जरूर खेल सकें। इस लक्ष्य को सामने रखते हुए हमने अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी पर खास ध्यान दिया है।

इस बीच बांग्लादेश के अंतरिम कोच शान विलियम्स ने कहा कि डेव व्हाटमोर से उत्तराधिकार पाकर वह बहुत रोमांचित हैं। हमारी टीम नौजवानों की है और हम खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।

विलियम्स ने कहा बांग्लादेश के खिलाड़ी हर मैच के साथ परिपक्व हो रहे हैं और खास कर एकदिवसीय मैचों में उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित भी की है।