• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 10 जनवरी 2010 (19:06 IST)

अकमल की निगाहें अब होबार्ट पर

कामरान अकमल
सिडनी में खराब प्रदर्शन के बाद कामरान अकमल का टीम में स्थान अनिश्चित है, लेकिन आलोचनाओं से घिरे इस पाकिस्तानी विकेटकीपर का दावा है कि उन्हें टीम के साथियों का समर्थन प्राप्त है और वह गुरूवार से होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए आत्मविश्वास से भरे हैं।

अकमल ने कहा कि वह विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर अंतिम टेस्ट में खेलने की उम्मीद लगाए हैं जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सरफराज अहमद को मैच में उनकी जगह उतारना चाहता है।

उन्होंने ‘ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि मैं न्यूजीलैंड दौरे पर और इस दौरे से पहले बल्लेबाजी और विकेटकीपर में सफल रहा था, इसलिए मैं काफी खुश था लेकिन मुझे लगता है कि सिडनी टेस्ट मैच का तीसरा दिन मेरे लिए अच्छा नहीं था, लेकिन ऐसा होता है। (भाषा)