शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

इरफान पठान की घातक गेंदबाजी

इरफान पठान की घातक गेंदबाजी -
वडोदरा के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 35 रन पर सात विकेट लेकर आंध्रप्रदेश को मात्र 77 रन पर ढेर कर दिया। आंध्र को 323 रन से पिछड़ने के कारण फालोआन करना पड़ा। आंध्र ने अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट खोए छह रन बना लिए हैं।

अश्विन का पहला शतक: चेन्नई में अभिनव मुकुंद (162), दिनेश कार्तिक (113) औरर आर. अश्विन नाबाद (103) के शानदार शतकों से तमिलनाडु ने एलीट ग्रुप .बी. मैच में अपनी पारी छह विकेट पर 475 रन बनाकर घोषित कर दी1 अश्विन का यह पहला शतक है1 रेलवे ने इसके जवाब में एक विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं1

कर्नाटक को 42 रन की बढ़त बेंगलुरु: कर्नाटक ने महाराष्ट्र को एलीट ग्रुप-बी मैच में 210 रन पर समेट कर पहली पारी में 42 रन की बढ़त हासिल कर ली। कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में अपने पाँच विकेट 131 रन पर खो दिए हैं।

मुंबई को 234 रन की बढ़त: मुंबई में अमोल मजूमदार (113), अजिक्या रहाणे (80), रोहित शर्मा (85), अभिषेक नायर (61) और विनायक सामंत (65) की शानदार पारियों से मुंबई ने नौ विकेट पर 436 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। मुंबई को इस तरह पहली पारी में 234रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गई। पंजाब ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे। पंजाब ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 18रन बना लिए हैं।

हैदराबाद के सामने 177 रन का लक्ष्य: राजकोट में सौराष्ट्र से सुपर लीग मैच में हैदराबाद के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने दो विकेट मात्र 14 रन पर गँवा दिए है।

माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रही है। सौराष्ट्र के पहली पारी के 133 के जवाब में हैदराबाद की पारी 140 रन पर सिमट गई। सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 183 रन बनाए।