शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लीड्स (भाषा) , शनिवार, 8 अगस्त 2009 (18:14 IST)

बार्मी आर्मी पर लगाम कसना ठीक नहीं

बार्मी आर्मी पर लगाम कसना ठीक नहीं -
महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने ‘बार्मी आर्मी’ को नियंत्रित करने के इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सुझाव पर विरोध जताते हुए कहा कि यह तो सचिन तेंडुलकर के शाट और चौकों पर भारतीय प्रशंसकों को खुशी मनाने से रोकने की तरह है।

बॉथम ने कहा कि घरेलू मैदान पर मौजूद प्रशंसकों को नियंत्रित करने से स्टेडियम का माहौल नीरस हो जाएगा। डेली मिरर की खबर के मुताबिक बॉथम का मानना है कि प्रशंसकों के कारण ही खिलाड़ियों को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलता है।

इस महान ऑलराउंडर ने कहा कि लोग दर्शकों से क्या उम्मीद करते हैं। वे इंग्लैंड के प्रशंसक हैं तो उनसे यही उम्मीद की जा सकती है कि वे घरेलू टीम का समर्थन करें और मेहमान टीम के खिलाफ हों। ऐसा पूरी दुनिया में होता है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम के प्रशंसकों को रोकना ठीक उसी तरह से है जिस तरह सचिन तेंडुलकर के चौकों कर भारतीय दर्शकों को शांत रहने को कहा जाए।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ‘बार्मी आर्मी’ को सुझाव दिया था कि वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खासकर कप्तान रिकी पोंटिंग की हूटिंग ना करे।