बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

गांगुली का स्कूल प्रोजेक्ट विवादों में

गांगुली का स्कूल प्रोजेक्ट विवादों में -
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का साल्टलेक में बहुचर्चित स्कूल प्रोजेक्ट संकट में पड़ गया, जब स्थानीय रहवासियों के विरोध के कारण निर्माण कार्य रोकना पड़ा।

गांगुली के विस्सेन अंतरराष्ट्रीय स्कूल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा था, लेकिन सीए ब्लॉक सिटीजंस एसोसिएशन ने इसका विरोध करते हुए कहा कि मोहल्ले में दो स्कूल पहले ही से होने के कारण वे एक और स्कूल नहीं चाहते।

संघ के एक सदस्य ने कहा एक और स्कूल बनने से ट्रैफिक जाम और प्रदूषण बढे़गा, जिससे रहवासियों को दिक्कत होगी। इसके अलावा इलाके में दुर्घटनाएँ भी बढ़ जाएँगी।

इलाके की माकपा काउंसलर इला राय ने कहा मैं किसी शैक्षणिक परियोजना को नहीं रोकूँगी लेकिन मैं जननेता हूँ और मुझे उनकी परेशानियों को भी सुनना है।

दूसरी ओर साल्टलेक में क्रिकेट अकादमी खोल चुके गांगुली इस परियोजना को लेकर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से भी इस पर बात की।