• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

बीई के 23 एनआरआई एडमिशन निरस्त

करियर
इंदौर के दो इंजीनियरिंग कॉलेजों में हुए 23 एनआरआई प्रवेश निरस्त कर दिए गए हैं। गुरुवार को राजीव गाँधी प्रौद्योगिक विवि की ओर से जारी निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई।

एनआरआई प्रवेश के लिए तय शर्तों को पूरा नहीं कर पाने को प्रवेश निरस्त होने की वजह बताया जा रहा है। 13 अगस्त को एसजीएसआईटीएस और 14 अगस्त को विवि के आईईटी में एनआरआई कोटे की पाँच प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया गया था।

ताजा कार्रवाई में एसजीएसआईटीएस में प्रवेश लेने वाले कुल 27 में 17 आवेदकों के और आईईटी के कुल 21 में से 6 आवेदकों के प्रवेश निरस्त किए गए हैं। आरजीपीवी ने प्रवेश नियमों में कड़ाई बरतते हुए एनआरआई से स्पॉन्सर विद्यार्थियों के प्रवेश को मान्य नहीं किया। उन्हीं आवेदकों के प्रवेश बरकरार रखे गए जो किसी एनआरआई से पहले दर्जे की नातेदारी रखते हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रवेश निरस्त होने की घोषणा होने के बाद एसजीएसआईटीएस को प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों के असंतोष का सामना भी करना पड़ा। यहाँ एक छात्रा ने एनआरआई से प्रथम दर्जे की नातेदारी संबंधी दस्तावेज गुरुवार दोपहर बाद कॉलेज को सौंप दिए। संबंधित छात्रा का प्रवेश बहाल होने की उम्मीद की जा रही है।

असमंजस बरकरार

बीते दिनों एनआरआई प्रवेश शुरू होने के साथ ही उसके नियमों को लेकर कॉलेजों में असमंजस बना हुआ था। इन कॉलेजों कहना था कि निजी कॉलेजों को स्पॉन्सर प्रवेश करने की छूट दी गई है, जबकि उन्हें नहीं। एडमिशन कमेटी के साथ हुई चर्चा के बाद नियमों में एकरूपता का बयान आया। इसी आधार पर कॉलेजों में कुछ स्पॉन्सर अभ्यर्थियों को भी प्रवेश दे दिया गया। अब फिर इन्हें निरस्त किया जा रहा है।