नालंदा में होगी अहिंसा की पढ़ाई
बिहार में खुलने वाले नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में विश्व शांति, अहिंसा और बौद्ध धर्म की पढ़ाई होगी। विवि के लिए राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण कर ली है। राज्य के शिक्षा सचिव सह अपर आयुक्त श्री संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि 37 करोड़ रु. की जमीन राज्य सरकार ने अधिग्रहण कर ली है। विवि के शुरू होने में दो साल का समय लग जाएगा। इस पर करीब 100 करोड़ रु. खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर विवि का ढाँचा तथा रूपरेखा तैयार की जाएगी।