मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

डीयू-यूजीसी विवाद खत्म

डीयू-यूजीसी विवाद खत्म -
नई दिल्ली। लंबी खींचतान और ड्रामे के बाद डीयू और यूजीसी में चल रहा विवाद खत्म हो गया। डीयू के वाइस चांसलर दिनेश सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि तीन साल के कोर्स में ही एडमिशन होंगे।

वाइस चांसलर ने यह भी साफ किया कि चार साल के विवादित कोर्स एफवाययूपी को पूरी तरह से वापस ले लिया गया है। वाइस चांसलर के इस झुके हुए कदम के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन का रास्ता साफ हो गया है।
FILE

यूजीसी के आगे झुकते हुए डीयू 3 साल का कोर्स लागू करने के लिए तैयार हो गया है। सोमवार से 3 साल के ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

इससे पहले शुक्रवार को यूजीसी ने डीयू के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। डीयू ने चार साल के ग्रेजुएट पोग्राम एफवाईयूपी में ही फेरबदल करके तीन साल के ऑनर्स डिग्री कोर्स की बात कही थी। यूजीसी ने गुरुवार को डीयू को एक बार फिर चिट्ठी भेजकर चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) को वापस लेने और स्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया तत्काल शुरू करने को कहा था।

यूजीसी ने डीयू को 2012 से पहले वाला कोर्स लागू करने के लिए कहा था। यूजीसी नहीं चाहती थी कि चार साल के कोर्स को ही मॉडिफाई करके उसे तीन साल का कर दिया जाए। यूजीसी की 10 सदस्यीय स्थायी समिति की गुरुवार को होने वाली एक अहम बैठक निरस्त कर दी गई। (एजेंसियां)