छात्रसंघ चुनाव अधर में!
राज्यपाल को भेजा चुनाव स्थगित करने का प्रस्ताव
भोपाल (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में 28 अगस्त से होने वाले छात्रसंघ चुनाव अधर में हैं। राज्य सरकार ने चुनाव स्थगित करने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है, किंतु देर रात तक राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिल सकी। इससे सरकार के लिए गफलत की स्थिति बन गई है।प्रदेश के कॉलेजों में मैरिट के आधार पर चुनाव होना थे, किंतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को इस पर ऐतराज है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कई रिजल्ट नहीं आने के कारण चुनावों का विरोध कर रहा है। इस कारण राज्य सरकार भी दुविधा में रही। चौतरफा विरोध झेलने के कारण गुरुवार को सरकार ने चुनाव स्थगित करने का प्रस्ताव राज्यपाल व कुलाधिपति रामेश्वर ठाकुर के पास भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक शिक्षामंत्री अर्चना चिटनीस ने भी इस प्रस्ताव के बारे में राज्यपाल से फोन पर चर्चा की। देर शाम तक राजभवन ने इस प्रस्ताव को मंजूर करने के संकेत दिए, किंतु आदेश जारी नहीं किया।उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल को जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें सात व आठ सितंबर से चुनाव कराना प्रस्तावित है। राज्य सरकार की चुनाव संबंधी गफलतभरी स्थिति के कारण अफसरों को फटकार भी सुनना पड़ी। राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सेवाराम व आशीष उपाध्याय को फोन पर नाराजगी जताई।