काउंसलिंग का प्रथम दौर समाप्त
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा सीईटी में सफल हुए विद्यार्थियों की काउंसलिंग का मुख्य दौर समाप्त हो गया। काउंसलिंग के दौरान आईआईपीएस का कोर्स एबीए (एमएस) में दाखिले लेने की माँग सबसे ज्यादा रही। सबसे ज्यादा सीटे होने के बावजूद सबसे पहले इसी पाठ्यक्रम की सीटें पूरी भरा गई। सीईटी में शामिल कुल 29 कोर्सेस में सबसे ज्यादा 90 सीटें ग्रुप सी के एमसीए और ग्रुप डी के एमबीए (एमएस) कोर्स में ही थीं। आखिरी दिन काउंसलिंग रात 11 बजे तक जारी थी। अगला दौर अगस्त में...काउंसलिंग के पहले दौर के खत्म होने के बाद इसी महीने नया सत्र शुरू हो जाएगा। ईएमआरसी में क्लास 25 जुलाई से शुरू होगी और आईआईपीएस में 30 जुलाई से नया सत्र शुरू होगा। पीईटी और प्री-एमसीए की एडमिशन लिस्ट के आधार पर सीईटी के हाल ही में भरे कोर्सेस में से कुछ सीटें खाली होंगी। उन सीटों को भरने के लिए अगस्त में सेकंड काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। सेकंड काउंसलिंग में खाली सीटें तो भरेंगी।