आईआईएम इंदौर में होगी रिटेल की पढ़ाई
आईआईएम इंदौर में जल्द ही रिटेल सेगमेंट ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने वाला है। इस सेंटर के प्रारंभ होने के बाद यहाँ पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन रिटेल मैनेजमेंट भी शुरू होगा। आईआईएम इंदौर रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर करेगा। 27 जुलाई को रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ गिब्सन जी वेदमणि इस संबंध में आईआईएम इंदौर आ रहे हैं।इस सेंटर के खुलने के बाद रिटेल सेक्टर में रिसर्च करने का अवसर भी छात्रों को मिलेगा।