शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Optional Exams To Improve Performance In Class 12 Boards To Be Held In September : CBSE
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (22:44 IST)

CBSE : 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन सुधारने के इच्छुक छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षा सितंबर में

CBSE : 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदर्शन सुधारने के इच्छुक छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षा सितंबर में - Optional Exams To Improve Performance In Class 12 Boards To Be Held In September : CBSE
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को कहा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रदर्शन में सुधार के इच्छुक छात्रों के लिए वैकल्पिक परीक्षाओं का आयोजन सितंबर में किया जाएगा।
 
कोविड-19 के चलते रद्द की गईं परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान पिछले महीने वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर किया गया था।
 
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि ऐसे छात्र जो मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किये गए 12वीं की परीक्षा के नतीजों में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए वैकल्पिक परीक्षाएं 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ कराने का प्रस्ताव है। जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन वैकल्पिक परीक्षाओं में छात्र जो अंक हासिल करेंगे, उन्हें ही अंतिम माना जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Bihar Coronavirus Update : 3906 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 95 हजार के करीब