गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. golden opportunity to make career in railway
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (12:00 IST)

रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा अवसर, जानिए कैसे करें आवेदन

रेलवे में करियर बनाने का सुनहरा अवसर, जानिए कैसे करें आवेदन - golden opportunity to make career in railway
सेंट्रल रेलवे ने मेडिकल प्रैक्टिशनर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा। जो उम्मीदवार मेडिकल फील्ड में नौकरी तलाश रहे हैं, उनके लिए रेलवे की सीधी भर्ती में शामिल होने का शानदार मौका है।
 
यह भर्ती अभियान सेंट्रल रेलवे में फिजिशियन, एनेस्थीसिया और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। योग्य उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 11 जनवरी 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। मध्य रेलवे भर्ती की जरूरी जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
 
रेलवे में फिजिशियन के 4, एनेस्थीसिया या इंटेनसिविस्ट के 4,जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के 10 समेत कुल 18 पदों के लिए भर्ती होगी। भर्ती हेतु उम्मीदवारों को 11 जनवरी, 2022 को सुबह 11 बजे भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल, मध्य रेलवे, भायखला, मुंबई- 400027 में वॉक इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।