शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मर्सिडीज ने पेश की 'जीएल-63'

मर्सिडीज ने पेश की ''जीएल-63'' -
FILE
मुंबई। लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में सात सीटों वाला स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल 'जीएल-63' एएमजी मंगलवार को पेश किया, जिसकी कीमत 1.66 करोड़ रुपए है।

जर्मनी की कार कंपनी ने पहली बार भारत में एएमजी रेंज पेश की है और इस साल कंपनी द्वारा पेश यह चौथा मॉडल है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड कर्न ने बताया कि कंपनी ने दिसंबर तक 10 मॉडल उतारने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा, जीएल-63 मर्सिडीज-बेंज के सबसे क्रांतिकारी मॉडलों में से एक है। यह उन ग्राहकों के लिए एक संपूर्ण कार है जिनमें जबरदस्त निष्पादन को लेकर जुनून होता है और जो अपनी कार में शानदार अनुभूति चाहते हैं। (भाषा)