शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: पुणे (भाषा) , मंगलवार, 31 मार्च 2009 (18:47 IST)

फॉक्सवैगन का पुणे में नया संयंत्र

फॉक्सवैगन का पुणे में नया संयंत्र -
जर्मनी के वाहन निर्माता फॉक्सवैगन समूह का पुणे में 3800 करोड़ रुपए के नियोजित खर्च से स्थापित नया कार निर्माण संयंत्र मंगलवार को चालू हो गया। इसमें सालाना 1 लाख 10 हजार वाहनों का विनिर्माण किया जा सकेगा। यह किसी जर्मन कंपनी की ओर से भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताया जा रहा है।

पुणे के पास चाकन में स्थापित इस कारखाने में आगामी मई से कंपनी की मशहूर स्कोडा फैबिया काम्पैक्ट कार का उत्पादन शुरू हो जाएगा। कंपनी ने 2010 तक यहाँ से फाक्सवैगन पोलो हैचबैक कार का उत्पादन करने की भी योजना बनाई है।

कंपनी भारत में औरंगाबाद स्थित अपने पहले कारखाने में 2001 से ही स्कोडा फॉक्सवैगन और ऑडी मॉडल की कारों का उत्पादन कर रही है।

फाक्सवैगन समूह पूरी दुनिया में सालाना 63.47 लाख वाहनों का विनिर्माण करता है। इसमें 66 प्रतिशत उत्पादन जर्मनी के बाहर हो रहा है। कंपनी ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि भारत में कारों का उत्पादन मौजूदा 12 लाख वार्षिक से बढ़कर 2014 तक 20 लाख तक पहुँच जाएगा।