शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. प्रोत्साहन पैकेज जारी रहना चाहिए-टाटा
Written By भाषा

प्रोत्साहन पैकेज जारी रहना चाहिए-टाटा

Auto Expo  Ratan | प्रोत्साहन पैकेज जारी रहना चाहिए-टाटा
ND
टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के झटकों को सहने के लिए उपलब्ध कराए गए प्रोत्साहन पैकेजों को वापस नहीं लिया जाना चाहिए।

यहाँ ऑटो एक्सपो में टाटा ने कहा कि स्वाभाविक तौर पर मैं कहना चाहूँगा कि इसे (प्रोत्साहन पैकेज) वापस नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि इसने अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने में बहुत अहम भूमिका निभाई है। इससे पहले, वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक मंदी से निपटने के लिए उपलब्ध कराए गए प्रोत्साहन पैकेजों को बजट से पहले वापस नहीं लिया जाएगा।

सोमवार को योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा कि रियायतों की वजह से देश के राजकोषीय घाटे में बढ़ोतरी के बावजूद भारत अधिक खर्चीला देश नहीं बनेगा। (भाषा)