शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

पीएफसी का मुनाफा 19.90 प्रतिशत गिरा

पीएफसी का मुनाफा 19.90 प्रतिशत गिरा -
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) का वित्त वर्ष 2007-2008 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19.90 प्रतिशत गिरकर 297.32 करोड़ रुपए रह गया है। वर्ष 2006-07 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 371.22 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी की कुल आय में 10.37 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 1238.27 करोड़ रुपए से बढ़कर 1366.73 करोड़ रुपए हो गई। पीएफसी ने 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वर्ष में 1208.67 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया जो पिछले वर्ष के 986.13 करोड़ रुपए से 22.56 प्रतिशत अधिक है।

इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 3927.65 करोड़ रुपए से 28.31 प्रतिशत बढ़कर 5039.92 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 69498 करोड़ रुपए के ऋण मंजूर किए और 16211 करोड़ रुपए के ऋणों का वितरण कर दिया।