गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Vodafone, 4G service, SIM card, Delhi-NCR
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 21 जनवरी 2016 (15:21 IST)

वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में पेश किए 4-जी सेवा सिम कार्ड

वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में पेश किए 4-जी सेवा सिम कार्ड - Vodafone, 4G service, SIM card, Delhi-NCR
नई दिल्ली। वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में 4-जी सिम-कार्ड पेश कर दिए हैं और कंपनी अब इस क्षेत्र में अपनी यह तीव्रतम मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू करने के करीब है।

दिल्ली-एनसीआर में वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि हम दिल्ली-एनसीआर में अपने एक करोड़ ग्राहकों की 4-जी (चौथी पीढ़ी की सेवा) की तरफ यात्रा सहज बनाना चाहते हैं।

हम चाहते हैं कि वे इसके लिए पहले से तैयार रहें और इसके शुरू होते ही उच्चतर गति की इंटरनेट मोबाइल सेवा का आनंद लेना शुरू कर दें। कंपनी यह सेवा 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम पर कर रही है, जो इसने मार्च 2015 में नीलामी में हासिल किया था।

वोडाफोन के ग्राहकों को अपने मौजूदा प्लान से उठकर 4-जी प्लान का सिम लेने पर बतौर पुरस्कार के रूप में 1 जीबी के बराबर 4-जी डाउनलोड की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। 4-जी सिम सुनिश्चित तरीके से मुफ्त में बदले जाएंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 4-जी सेवा प्रारंभ करने की औपचारिक घोषणा उचित अवसर पर की जाएगी।

मैसूर (कर्नाटक) ओर केरल में इसकी 4-जी सेवा शुरू की जा चुकी है। कंपनी कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु में में इस साल मार्च तक सेवा शुरू करने की तैयारी में है। (भाषा)