शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Shakti Pumps new business expansion plan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (17:55 IST)

शक्ति पंप्स ईवी मोटर्स, चार्जर्स, कंट्रोलर्स और ड्राइव्स के निर्माण में कदम रखने को तैयार, चेयरमैन पाटीदार ने दी जानकारी

शक्ति पंप्स ईवी मोटर्स, चार्जर्स, कंट्रोलर्स और ड्राइव्स के निर्माण में कदम रखने को तैयार, चेयरमैन पाटीदार ने दी जानकारी - Shakti Pumps new business expansion plan
इंदौर। शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने अपने मोटर्स बनाने के 30 वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मोटर्स, चार्जर्स, कंट्रोलर्स और मल्टी एप्लीकेशन कंपोनेंट वेरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव्स (वीएफडी) के निर्माण के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की। इसके लिए हाल ही में हुई शक्ति पंप्स (इं) लिमिटेड की बोर्ड बैठक में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल करने को मंजूरी दी है।
 
बोर्ड मीटिंग के उपरांत शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार ने कहा कि शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के पास जहां इलेक्ट्रिक मोटर्स बनाने का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है, वहीं पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट बनाने का 5 वर्षों का अनुभव है। इसी अनुभव और विशेषज्ञता के विश्वास के साथ अब हम पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बैटरी चार्जर, ईवी कंट्रोलर और ईवी मोटर्स का निर्माण और आपूर्ति करेंगे जिनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बाजार को जरूरत है।
 
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी सबमर्सिबल सोलर पंप्स, मोटोराइज्ड पंप्स की निर्माता और आपूर्तिकर्ता कंपनी है। 1982 में एक छोटी सी शुरुआत के साथ शक्ति पंप्स एनर्जी एफिशिएंट सबमर्सिबल पंप्स और मोटर्स के निर्माण में अग्रणी है। शक्ति पंप्स ने हाल ही में सिम्हा 2.0 यूनिवर्सल ड्राइव लॉन्च किया है। सिम्हा 2.0 एक अनूठा उत्पाद है, जो सोलर पंप्स को पॉवर देता है।
 
कंपनी ने मिजोरम में भारत का पहला उच्च एचपी सोलर पंपिंग स्टेशन भी स्थापित किया है और हाल ही में पूरे पंजाब में सोलर पंप्स की स्थापना को समय से पहले पूरा करने के लिए सम्मानित किया गया था। शक्ति पंप्स की मध्यप्रदेश के पीथमपुर में 2 फैक्टरियां हैं। भारत में सोलर पंप्स बाजार में अग्रणी स्थिति के साथ शक्ति वैश्विक स्तर पर 100 से अधिक देशों में पंपिंग उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्यात करती है। कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन भी जारी रही तेजी, सेंसेक्स 777 अंक उछला