गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Sensex BSE NSE Stock Market
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 29 मई 2018 (17:11 IST)

बिकवाली हावी, सेंसेक्स 216 अंक और निफ्टी 55 अंक लुढ़का

बिकवाली हावी, सेंसेक्स 216 अंक और निफ्टी 55 अंक लुढ़का - Sensex BSE NSE Stock Market
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों से घरेलू स्तर पर बनी कमजोर निवेशधारणा के कारण हुई  बिकवाली से बीएसई का सेंसेक्स 216 अंक गिरकर 35 हजार के स्तर से नीचे उतर गया और इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 55 अंक उतर गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216.24 अंक गिरकर 34949.24 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 55.35 अंक उतरकर 10633.30 अंक पर रहा। बीएसई में बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में कम बिकवाली हुई है।

बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत अर्थात 71.72 अंक गिरकर 16047.36 अंक पर और स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत अर्थात 45.40 अंक लुढ़ककर 17380.46 अंक पर रहा। बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 35213.14 अंक पर खुला।

लिवाली के बल पर यह शुरुआती कारोबार में ही 35234.14 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान एशियाई बाजार के गिरावट में रहने से घरेलू स्तर पर भी बिकवाली शुरू हो गई।

यूरोपीय बाजार के भी गिरावट में खुलने की सूचना से बिकवाली तेजी हो गई और सेंसेक्स 35 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 34922.1 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अंत में यह पिछले दिवस के 35165.48 अंक की तुलना में 0.61 प्रतिशत अर्थात 216.24 अंक गिरकर 34949.24 अंक पर रहा। 
इसी तरह से निफ्टी भी बढ़त के साथ 10689.40 अंक पर खुला।

लिवाली के बल पर यह 10717.25 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 10616.10 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले सत्र के 10688.65 अंक की तुलना में 0.52 प्रतिशत अर्थात 55.35 अंक गिरकर 10633.30 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2843 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1235 बढ़त में और 1445 गिरावट में रहे जबकि 163 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अब नहीं रुकेगी आपकी रफ्तार, आया Suzuki Gixxer का नया मॉडल कीमत 87,250 रुपए