बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Jio Fiber launches
Written By

Jio Fiber शुरू, आपको मिलेंगी 9 खास सेवाएं

Jio Fiber शुरू, आपको मिलेंगी 9 खास सेवाएं - Reliance Jio Fiber launches
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल डेटा नेटवर्क Jio ने गुरुवार को भारत के 1,600 शहरों में फाइबर टू द होम सर्विस JioFiber के शुरुआत की घोषणा की। अनकनेक्टेड को कनेक्ट करने और भारतीय घरों में परिवर्तनकारी बदलाव के अपने उस वायदे पर जियो खरी उतरी है, जो उसने 3 साल पहले 5 सितंबर 2016 को अपने लॉन्च के वक्त किए थे।
भारत में अभी औसत फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड की स्पीड करीब 25 एमबीपीएस है। यहां तक कि अमेरिका जैसी विकसित अर्थव्यवस्था में भी यह लगभग 90 एमबीपीएस ही है। JioFiber जो कि भारत की पहली 100% ALL-FIBER ब्रॉडबैंड सेवा है, इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस से शुरू होगी और 1 जीबीपीएस तक जाएगी। ऐसा होने पर भारत वैश्विक स्तर पर पहले 5 ब्रॉडबैंड राष्ट्रों में शामिल हो जाएगा।
 
जियो फाइबर सर्विस से जुड़ी सेवाएं :
1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)
2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग
3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग
4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स
5. गेमिंग
6. होम नेटवर्किंग
7. डिवाइस सिक्योरिटी
8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव
9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म